दिसम्बर 11, 2025 5:41 अपराह्न

views 79

अमरीका में गोल्ड कार्ड वीज़ा योजना के अंतर्गत 10 लाख डॉलर के शुल्क पर निवास और नागरिकता का मिलेगा अवसर

राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने कल गोल्ड कार्ड वीज़ा योजना की घोषणा की। इसके अंतर्गत विदेशी लोगों को दस लाख डॉलर के शुल्क पर अमरीका में निवास और नागरिकता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। श्री ट्रम्प ने इसकी घोषणा इस वर्ष की शुरुआत में की थी। कर्मचारियों को प्रायोजित करने वाले व्यवसायों को 20 लाख डॉलर का भुगतान करना होगा, जबकि कर छूट के साथ आने वाले प्लैटिनम संस्करण की लागत 50 लाख डॉलर होगी। डेमोक्रेट्स ने इस योजना की आलोचना करते हुए इसे अमीरों के पक्ष में बताया है। श्री ट्रम्प ने इस योजना का बचाव करते ...