जनवरी 20, 2026 10:12 अपराह्न
157
भारत और यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की कगार पर हैं: उर्सुला फॉन डेर लायन
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की कगार पर हैं। उन्होंने इसे सभी समझौतों की जननी बताया है। आज स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में सुश्री लॉयन ने कहा कि दावोस के बाद अगले सप्ताह के अंत में वे भारत जाएंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब भी इस संबंध में काम बाकी है। उन्होंने बताया कि इससे दो अरब लोगों का बाजार बनेगा, जो दुनिया की कुल जी डी पी का लगभग एक चौथाई होगा। सुश्री लॉयन ने कहा कि तेजी से वृद्धि...