सितम्बर 12, 2025 12:38 अपराह्न सितम्बर 12, 2025 12:38 अपराह्न

views 53

दिल्ली: एम्स में कौशल, ई-लर्निंग और टेलीमेडिसिन सुविधा में उन्नत दा विंची सर्जिकल रोबोट का उद्घाटन

नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कौशल, ई-लर्निंग और टेलीमेडिसिन सुविधा में उन्नत दा विंची सर्जिकल रोबोट का उद्घाटन किया गया है। यह भारत में रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण में एक महत्वपूर्ण पडाव है। देश के किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में प्रशिक्षण के लिए पहली बार दा विंची प्रणाली की स्थापना की गई है।   एम्स में दो रोबोटिक सिस्टम पूरी तरह से प्रशिक्षण के लिए तैयार हैं। इस सुविधा में पहले से ही मेडट्रॉनिक का एक ह्यूगो रोबोटिक ट्रेनर है, जो छात्रों, रेजीडेंट डॉक्‍टरों, ...