नवम्बर 16, 2025 9:11 पूर्वाह्न नवम्बर 16, 2025 9:11 पूर्वाह्न
23
तेलंगाना परिमंडल के डाक विभाग ने जनजातीय गौरव दिवस पर दो विशेष डाक कवर जारी किए
तेलंगाना परिमंडल के डाक विभाग ने कल शाम जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दो विशेष डाक कवर जारी किए। यह दिवस श्रद्धेय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जतोथु हुसैन, भारतीय डाक सेवा बोर्ड की मनीषा सिन्हा और तेलंगाना परिमंडल की मुख्य महा डाकपाल डॉ. वीणा कुमारी डर्मल ने तेलंगाना के आदिवासी नृत्यों और आदिवासी संगीत वाद्ययंत्रों से संबंधित ये कवर जारी किए। विशेष कवर में लम्बाडा/बंजारा नृत्य, गुसाडी, आतापटस, कलापथ, चे...