जून 12, 2024 12:31 अपराह्न जून 12, 2024 12:31 अपराह्न
15
केरल: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और प्रसिद्ध फुटबॉल कोच टी.के. चतुन्नी का निधन
पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और प्रसिद्ध फुटबॉल कोच टी.के. चतुन्नी का आज सवेरे केरल में एर्नाकुलम जिले के कारुकुट्टी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। देश के प्रमुख फुटबॉल प्रशिक्षकों में से एक, चतुन्नी एफसी कोचीन, चर्चिल ब्रदर्स, डेम्पो एससी, मोहन बागान, सालगांवकर और केरल पुलिस फुटबॉल टीम सहित कई फुटबॉल क्लब के प्रशिक्षक रहे थे।