फ़रवरी 20, 2025 10:20 पूर्वाह्न फ़रवरी 20, 2025 10:20 पूर्वाह्न
14
टेबल टेनिस: एशियाई कप के महिला सिंगल्स ग्रुप मैच में भारत की श्रीजा अकुला ने कतर की अइया मोहम्मद को 3-0 से हराया
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला ने कल चीन के शेनझेन में एशियाई कप टूर्नामेंट के पहले दिन सीधे गेम में जीत हासिल की। श्रीजा ने महिला सिंगल्स ग्रुप मैच में कतर की अइया मोहम्मद को 3-0 से हरा दिया। आज दूसरे ग्रुप मैच में श्रीजा का सामना विश्व में पहले नंबर की खिलाड़ी चीन की सुन यिंग्शा से होगा। महिला सिंगल्स में अयहिका मुखर्जी और यशस्विनी घोड़पड़े को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, पुरुष सिंगल्स में भारत को कोई जीत नहीं मिली क्योंकि अचंता शरथ कमल, मानव ठक्कर और हरमीत देसाई...