सितम्बर 25, 2025 7:59 अपराह्न सितम्बर 25, 2025 7:59 अपराह्न
67
यूएई ने दुबई वर्ल्ड कांग्रेस फॉर सेल्फ-ड्राइविंग ट्रांसपोर्ट में अपना पहला सॉवरेन मोबिलिटी क्लाउड पेश किया
संयुक्त अरब अमीरात- यूएई ने दुबई वर्ल्ड कांग्रेस फॉर सेल्फ-ड्राइविंग ट्रांसपोर्ट में अपना पहला सॉवरेन मोबिलिटी क्लाउड पेश किया है, जो देश की ऑटोनॉमस मोबिलिटी रणनीति में एक बड़ा कदम है। कोर42 के सॉवरेन पब्लिक क्लाउड द्वारा समर्थित और माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर द्वारा संचालित यह प्लेटफ़ॉर्म अगली पीढ़ी के परिवहन के लिए सुरक्षित डिजिटल बुनियादी ढाँचा स्थापित करता है। इसे ऑटोनॉमस मोबिलिटी को गति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सभी डेटा यूएई के भीतर होस्ट किया ज...