सितम्बर 2, 2024 5:17 अपराह्न सितम्बर 2, 2024 5:17 अपराह्न
11
पेरिस पैरालिंपिकः योगेश कथुनिया ने पुरुषों के डिस्कस-थ्रो एफ-56 स्पर्धा में जीता रजत-पदक
पेरिस पैरालिंपिक में योगेश कथुनिया ने आज पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। अपने पहले ही प्रयास में 42 दशमलव दो-दो मीटर की दूरी तक चक्का फेंक कर उन्होंने सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरा पैरालंपिक रजत पदक जीता। पैरा-बैडमिंटन खिलाडी नितेश कुमार और ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच पुरुष सिंगल्स के एसएल-3 श्रेणी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आज रात पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 श्रेणी के फाइनल में सुहास यतिराज का सामना फ्रांस के लुकास मजूर से होगा...