जुलाई 26, 2024 1:58 अपराह्न जुलाई 26, 2024 1:58 अपराह्न
6
सिकल सेल बीमारी खत्म करने के लिए सरकार गंभीर, अगले एक साल तक 0 से 40 साल की उम्र के 7 करोड़ लोगों की जांच का रखा लक्ष्य
देश में सिकल सेल बीमारी को खत्म करने के लिए सरकार ने अगले एक साल तक जीरो से 40 साल की उम्र के 7 करोड़ लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों के प्रभावित 278 जिलों में 2025-26 तक 7 करोड़ लोगों की लक्षित स्क्रीनिंग की जाएगी और परामर्श दिया जाएगा।