फ़रवरी 22, 2025 9:44 अपराह्न फ़रवरी 22, 2025 9:44 अपराह्न
15
रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव द्वितीय किया गया नियुक्त
रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव द्वितीय नियुक्त किया गया है। श्री दास के चयन को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। वे तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। श्री दास का कार्यकाल अगले आदेश तक प्रभावी होगा। #ShaktikantaDas appointed as the Principal Secretary-2 to the Prime Minister. His appointment will be co-terminus with the term of the Prime Minister or until further orders, whichever i...