जून 17, 2025 4:37 अपराह्न जून 17, 2025 4:37 अपराह्न
18
भारतीय सेना का एक दस्ता भारत-फ्रांस द्वि-वर्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के आठवें संस्करण में भाग लेगा
भारतीय सेना का एक दस्ता भारत-फ्रांस द्वि-वर्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' के आठवें संस्करण में भाग लेगा। यह अभ्यास अगले महीने की 18 तारीख से फ्रांस के ला वेलेरी स्थित केंप लारजैक में आयोजित किया जाएगा। 90 सैनिकों पर आधारित भारतीय दस्ते में अधिकतर जम्मू-कश्मीर राइफल्स के जवान होंगे। फ्रांस की ओर से 13वें विदेशी लीजन हाफ-ब्रिगेड के जवान होंगे। अभ्यास 'शक्ति' का उद्देश्य दोनों देशों की सेना के बीच कार्रवाई समन्वय और सेना के बीच एक दूसरे के साथ संबंध स्थापित करना है। भारत और फ्रांस ...