नवम्बर 20, 2025 8:46 अपराह्न नवम्बर 20, 2025 8:46 अपराह्न
12
भारत ने सेशेल्स को दवाओं की एक खेप सौंपी
भारत ने आज सेशेल्स को दवाओं की एक खेप सौंपी। सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त रोहित रतीश ने विक्टोरिया में सेशेल्स के स्वास्थ्य मंत्री मार्विन फैनी को ये दवाएं सौंपीं। सेशेल्स में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि सेशेल्स के राष्ट्रपति पैट्रिक हर्मिनी की उपस्थिति में, भारत के उच्चायुक्त ने स्वास्थ्य मंत्री मार्विन फैनी को दवाओं की एक खेप सौंपी। साढ़े तीन टन की इस खेप में हृदय रोग, मधुमेह, विटामिन और पूरक आहार की दवाएं शामिल हैं।