जनवरी 7, 2026 5:01 अपराह्न जनवरी 7, 2026 5:01 अपराह्न

views 33

पीवी सिंधु और चिराग शेट्टी सहित सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी म‍लेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के अगले दौर में पहुंचे

पीवी सिंधु और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष डबल्स जोड़ी म‍लेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के अगले दौर में पहुंच गई है। सिंधु ने चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्‍त सिंधु अगले दौर में जापान की तोमोका मियाजाकी से मुकाबला खेलेंगी।     वहीं, सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चीनी ताइपे के यांग पो ह्सुआन और ली झे-हुए को 21-13 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना मलेशिया के जुनैदी आरिफ और ...