नवम्बर 25, 2025 5:13 अपराह्न नवम्बर 25, 2025 5:13 अपराह्न

views 46

रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमलों में 6 लोगों की मौत

रूस द्वारा आज यूक्रेन पर किए गए हमलों में छह लोगों की मौत हुई है। इस हमले में एक इमारत और ऊर्जा प्रतिष्‍ठान भी प्रभावित हुए हैं। दूसरी ओर, दक्षिणी रूस में यूक्रेन द्वारा किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।   कीव के मेयर विटाली कित्श्को ने कहा कि राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की व्यवस्था ठप हो गई है। इस हमले में कीव के पूर्वी ज़िले द्निप्रोव्स्की में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई।   मेयर ने बताया कि द्निप्रोव्स्की में दो लोगों की मौत...