सितम्बर 6, 2024 5:20 अपराह्न सितम्बर 6, 2024 5:20 अपराह्न

views 7

पेरिस पैरालंपिकः नौकायन-स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंँचे यश कुमार और प्राची यादव

पेरिस पैरालंपिक में यश कुमार और प्राची यादव नौकायन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। प्राची यादव ने चौथा स्‍थान और यश कुमार ने छठा स्‍थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।     वहीं, सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 100 मीटर टी12 फाइनल में चौथे स्थान पर रहने के बाद, 200 मीटर टी-12 स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।     भारतीय पैरा-धावक दिलीप गावित ने हीट 1 में राउंड 1 में तीसरे स्थान पर रहने के बाद पुरुषों की 400 मीटर टी47 स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।     वहीं, पुरुष जेवलिन थ्रो ...