जुलाई 18, 2024 9:46 पूर्वाह्न जुलाई 18, 2024 9:46 पूर्वाह्न
14
कर्नाटक सरकार ने ‘कर्नाटक राज्य रोजगार विधेयक-2024’ को फिलहाल रोकने का फैसला किया
कर्नाटक सरकार ने उद्योग जगत और विशेषज्ञों के विरोध के बाद निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण संबंधी मसौदा विधेयक को फिलहाल रोकने का फैसला किया है। उद्योगों, फैक्ट्रियों और अन्य संस्थाओं में स्थानीय उम्मीदवार संबंधी कर्नाटक राज्य रोजगार विधेयक-2024 को पिछले सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पारित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि विधेयक को फिलहाल रोक दिया गया है और इसे विस्तृत विचार-विमर्श के बाद पारित किया जाएगा।