जुलाई 6, 2025 5:28 अपराह्न

views 19

रांची में घूरती रथयात्रा के साथ चल रहे रथयात्रा महोत्सव का समापन आज

राजधानी रांची में घूरती रथयात्रा के साथ दस दिनों  से चल  रहे  रथयात्रा महोत्सव का आज समापन हो रहा है। इस दौरान मौसीबाड़ी में नौ दिनों के प्रवास के बाद  भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र औऱ  बहन  सुभद्रा  को मुख्य मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। इसे लेकर आज सवेरे से ही मंदिर में कई अनुष्ठान हो रहे हैं। खूंटी में भी रथयात्रा का समापन महोत्सव् पूरे आस्था, उल्लास और धूमधाम से मनाया गया।