जून 17, 2024 11:25 पूर्वाह्न जून 17, 2024 11:25 पूर्वाह्न

views 21

पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन पर कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी

पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन पर आज एक मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाडी सिग्नल से आगे निकल गई और कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गई। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम और 15 एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।   पूछताछ के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं - 033-2350 8794, 033-2383 3326, 03612731621, 03612731622, 03612731623, 916287...