जून 20, 2024 3:41 अपराह्न जून 20, 2024 3:41 अपराह्न
8
रामगढ़: नारकोटिक्स साइकोट्रोपिक औषधियाँ और मादक द्रव्यों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत सभी थोक एवं खुदरा औषधि विक्रेताओं के साथ बैठक
रामगढ़ जिले स्थित औषधि निरीक्षक कार्यालय में नारकोटिक्स साइकोट्रोपिक औषधियाँ और मादक द्रव्यों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत सभी थोक एवं खुदरा औषधि विक्रेताओं के साथ बैठक का हुआ आयोजन। बैठक के दौरान औषधि निरीक्षक रामगढ़ के द्वारा नारकोटिक्स साइकॉट्रॉपिक औषधियाँ और मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले हानिकारक नुकसान के बारे में चर्चा के साथ सभी मादक पदार्थों से समाज को बचाने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की गई।