जुलाई 27, 2025 9:43 अपराह्न जुलाई 27, 2025 9:43 अपराह्न
20
राजराजा चोल और राजेंद्र चोल की विरासत भारत की पहचान और गौरव का पर्याय है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजराजा चोल और राजेंद्र चोल की विरासत भारत की पहचान और गौरव का पर्याय है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी गतिविधियाँ एक पवित्र प्रयास के समान हैं और "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित आदि तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि चोल साम्राज्य के दौरान भारत ने वाणिज्यिक प्रगति, समुद्री मार्गों के उपयोग और कला तथा संस्कृति के प्रचार ...