सितम्बर 8, 2024 8:06 अपराह्न सितम्बर 8, 2024 8:06 अपराह्न
2
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में कल रात साढे़ नौ बजे “सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में कल रात साढे़ नौ बजे "सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल" विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इस परिचर्चा में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सलाहकार डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर मोहम्मद रिहान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्स ऐप नं...