दिसम्बर 28, 2024 5:08 अपराह्न दिसम्बर 28, 2024 5:08 अपराह्न

views 18

इसरो ने सोमवार को प्रक्षेपित किये जाने वाले स्‍पेस डोकिंग एक्‍सपेरिमेंट-स्‍पेडेक्‍स मिशन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली  

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने सोमवार को प्रक्षेपित किये जाने वाले अपने स्‍पेस डोकिंग एक्‍सपेरिमेंट-स्‍पेडेक्‍स मिशन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने आज एक साक्षात्‍कार में कहा कि वर्ष के अंत में छोड़े जाने वाला इसरो का यह मिशन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसमें अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को जोड़ा जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि स्‍पेडेक्‍स मिशन के साथ भारत अंतरिक्ष में उपग्रह की डोकिंग करने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पीएसएलवी रॉ...