नवम्बर 20, 2025 6:55 अपराह्न

views 36

नेपाल: युवा समूहों और यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों के विरोध में जेन-ज़ी के युवा सड़कों पर

नेपाल के सीमावर्ती जिले बारा में आज युवा समूहों और यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों के विरोध में "झोले" का नारा लगाते हुए जेन-ज़ी के युवा सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी बुधवार को जेन-ज़ी प्रदर्शनकारियों और सीपीएन-यूएमएल के सदस्‍यों के बीच हुई झड़पों को लेकर नाराज थे। इस झड़प में कुछ युवा घायल हुए हैं।   प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया है। बारा जिला प्रशासन कार्यालय ने लगातार दूसरे दिन सिमरा में कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।   सिमरा में आज ...