जून 13, 2024 9:08 पूर्वाह्न जून 13, 2024 9:08 पूर्वाह्न

views 20

इटली: पेरुगिया चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में भारत के सुमित नागल पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

इटली में पेरुगिया चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में भारत के सुमित नागल पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश के एलेसेंड्रो जियानेसी को 0-6, 7-5, 7-6 से हराया। इतालवी खिलाड़ी ने पहले सेट में नागल को 0-6 से कड़ी शिकस्त दी, हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने अगले दो सेट में शानदार जीत दर्ज की।       क्वार्टर फाइनल में कल सुमित नागल का मुकाबला गैर वरीयता प्राप्‍त पोलैंड के माक्स कास्निकोवस्की से होगा। पुरुष डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में, भारत के एन. श्रीराम बालाजी...