अगस्त 12, 2024 8:42 पूर्वाह्न अगस्त 12, 2024 8:42 पूर्वाह्न
5
पेरिस ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, हर भारतीय को उन पर गर्व: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वे पेरिस ओलंपिक में पूरे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री ने खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। पेरिस ओलंपिक में 16 खेलों में कुल 117 भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक के साथ तालिका में 71वें स्थान पर रहा।