सितम्बर 8, 2024 5:35 अपराह्न सितम्बर 8, 2024 5:35 अपराह्न
9
पेरिस पैरालिंपिक खेलों का समापन आज देर रात हो जाएगा
पेरिस पैरालिंपिक खेलों का समापन आज देर रात हो जाएगा। समापन समारोह फ्रांस के नेशनल स्टेडियम स्टेड डी फ्रांस में होगा। तीरंदाज हरविंदर सिंह और स्प्रिंटर प्रीति पाल पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। आज पूजा ओझा महिलाओं की कयाक एकल 200 मीटर केएल-1 स्प्रिंट कैनोइंग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं और इसके साथ ही भारत का पैरालंपिक खेलों में अभियान भी समाप्त हो गया। कल देर रात नवदीप सिंह के स्वर्ण और सिमरन शर्मा के रजत पदक जीतने के बाद भारत के पदकों की ...