जून 13, 2024 1:58 अपराह्न जून 13, 2024 1:58 अपराह्न

views 15

पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन से उत्पन्न तबाही से निपटने के लिए भारत ने लगभग 19 टन सहायता सामग्री लेकर विमान रवाना किया

  भारत ने पापुआ न्यू गिनी के इंगा प्रांत में विनाशकारी भूस्खलन से उत्पन्न तबाही से निपटने के लिए लगभग 19 टन सहायता सामग्री लेकर एक विमान रवाना कर दिया है। पिछले महीने भारत ने पापुआ न्यू गिनी के लिए 10 लाख अमरीकी डॉलर सहायता के पैकेज की घोषणा की थी।    उसने सहायता के अपने मंच प्रशांत सागर द्वीप सहयोग संस्थान (एफआईपीआईसी) के प्रति अपनी वचनबद्धता के निर्वहन के तौर पर सहायता की वर्तमान खेप भेजी है।   एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि सहायता की इस खेप म...