जून 23, 2024 2:01 अपराह्न
29
मणिपुर: जैविक फार्म हाउस में हुआ जबरदस्त विस्फोट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
मणिपुर के जिरिबाम जिले में बोरोबेकरा उप-मंडल के अंतर्गत गोवाखल स्थित जैविक फार्म हाउस में आज एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया है कि यह घटना आज तड़के करीब तीन बजे हुई और विस्फोट से फार्म हाउस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि इस वर्ष मई के पहले सप्ताह में जिरिबाम जिले में जातीय हिंसा भड़कने के बाद फॉमहाउस में कोई नहीं रह रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है और अपराधियों को पकड़ने की जांच शुरू कर दी है।