जुलाई 27, 2024 10:56 पूर्वाह्न जुलाई 27, 2024 10:56 पूर्वाह्न

views 17

पेरिस ओलंपिक का शानदार रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ

  पेरिस ओलंपिक कल रात एक शानदार रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। तेज वर्षा के बीच बडी संख्‍या में लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने ओलिम्पिक खेलों के शुरू होने की घोषणा की। तीन बार के जूडो चैम्पियन टेडी रिनर ने ओलिम्पिक मशााल को प्रज्‍ज्‍वलित किया।   भारतीय दल का नेतृत्व पी.वी. सिंधु और शरथ कमल ने किया। दुनिया भर के लगभग सात हजार खिलाडियों ने सीन नदी पर आयोजित परेड में हिस्सा लिया।