अगस्त 17, 2025 1:04 अपराह्न अगस्त 17, 2025 1:04 अपराह्न

views 43

ऑस्ट्रेलिया: एनएसडब्ल्यू स्क्वैश बेगा ओपन के फाइनल में मिस्र की हबीबा हानी ने भारत की अनाहत सिंह को हराया

स्क्वैश में, शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की अनाहत सिंह आज ऑस्ट्रेलिया में एनएसडब्ल्यू स्क्वैश बेगा ओपन के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की हबीबा हानी से हार गईं। किसी वैश्विक टूर्नामेंट का पहला फाइनल खेल रही 17 वर्षीय अनाहत ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया, लेकिन हानी ने वापसी करते हुए अगले दो गेम 11-5 और 11-8 से जीत लिए। चौथे गेम में मिस्र की खिलाड़ी 10-4 से आगे थीं, तभी अनाहत ने मैच से रिटायर होने का फैसला किया।