नवम्बर 5, 2024 5:33 अपराह्न नवम्बर 5, 2024 5:33 अपराह्न

views 2

उत्‍तर कोरिया ने आज सवेरे पूर्वी सागर में छोटी दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें छोडी

उत्‍तर कोरिया ने आज सवेरे पूर्वी सागर में छोटी दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें छोडी। दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने बताया कि उन्‍होंने पश्चिमी प्रांत उत्‍तर व्‍हांगे के सरिवान क्षेत्र में मिसाइलों के प्रक्षेपण का पता लगाया। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि इन मिसाइलों ने समुद्र में गिरने से पहले चार सौ किलोमीटर तक उडान भरी। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि इन मिसाइलों के प्रक्षेपण में उत्‍तर कोरिया के के.एन. सुपर लार्ज छह सौ मिलीमीटर रॉकेट लांचर भी शामिल थे। माना जा रहा है कि उत्‍तर कोरिया की यह...