अक्टूबर 11, 2024 5:24 अपराह्न अक्टूबर 11, 2024 5:24 अपराह्न

views 6

उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष बने

श्री नोएल टाटा को टाटा समूह के सहयोगी टाटा ट्रस्‍ट का निर्विरोध अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। श्री रतन टाटा के देहान्‍त के बाद आज बोर्ड की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। श्री रतन टाटा का बुधवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।   टाटा स्‍टील और वोल्‍टॉज सहित कई सूचीबद्ध कम्‍पनियों के बोर्ड में श्री नोएल टाटा सेवा देते हैं और श्री रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।