फ़रवरी 18, 2025 8:42 पूर्वाह्न फ़रवरी 18, 2025 8:42 पूर्वाह्न

views 60

चेन्‍नई में शुरू हुई 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बनी देश की सबसे बड़ी पैरा एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता 

  23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कल चेन्‍नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता 20 फरवरी तक चलेगी। पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश भर के 1476 पैरा-एथलीट भाग ले रहे हैं। उनकी 30 टीमें 155 स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। इसके साथ ही यह देश में सबसे बड़ी पैराएथलेटिक्‍स प्रतियोगिता बन गई है। देश के कई प्रमुख पैरा एथलीट इसमें भाग ले रहे हैं जिनमें भाला फेंक में सुमित अंतिल और नवदीप सिंह, व्‍हीलचेयर दौड में मनोज सबापथी, शॉटपुट में मनोज सिंगराज, मुत्‍थु राजा और होकातो सेम...