फ़रवरी 23, 2025 11:18 पूर्वाह्न फ़रवरी 23, 2025 11:18 पूर्वाह्न

views 5

तेलंगाना: नागरकुरनूल जिले में सुरंग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में शामिल हुई भारतीय सेना

    तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले में दोमाला पेंटा के पास श्री सैलाम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे आठ श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में सेना ने मदद करना शुरू कर दिया है। बचाव गतिविधियां पूरे जोरों पर है। सुरंग की छत ढह जाने से कल कई लोग घायल हो गए और परियोजना तथा साइट इंजीनियरों सहित आठ व्‍यक्ति सुरंग के भीतर फंस गए।      सिकंदराबाद से सेना का इंजीनियर कार्य बल तैनात कर दिया गया है और उसकी टीम बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए दुर्घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। राष्‍ट्रीय और राज...

फ़रवरी 23, 2025 8:22 पूर्वाह्न फ़रवरी 23, 2025 8:22 पूर्वाह्न

views 11

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में सुरंग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी

तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले में दोमाला पेंटा के पास एक सुरंग की छत ढहने से फंसे आठ लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। ये दुर्घटना कल सुबह श्री सैलाम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में हुई। आपदा प्रबंधन और सिंगरेनी कोलियरीज की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।   ज़िलाधिकारी बधावत संतोष और पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ भी बचाव कार्य की गहन निगरानी के लिए कल रात से घटनास्थल पर ही हैं।