जून 27, 2024 10:35 पूर्वाह्न
नागालैंड में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में 83.54 प्रतिशत मतदान का अनुमान
नागालैंड में 26 जून को तीन नगर पालिकाओं और 21 नगर परिषदों में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 83.54 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। यह चुनाव नागालैंड के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि वहां 20 वर्ष बाद च...