जुलाई 29, 2025 6:32 अपराह्न जुलाई 29, 2025 6:32 अपराह्न
17
ऑपरेशन मिलाप के तहत तीन लापता बच्चों को नासिक से बरामद कर परिजनों से मिलाया: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत तीन लापता बच्चों को नासिक से सफलतापूर्वक बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन बच्चों ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से एक व्यक्ति से दोस्ती की थी, जिसने इनको एक फिल्म ऐक्टर से मिलवाने का वायदा किया था। पुलिस के अनुसार बच्चों को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और समर्पण का अभार व्यक्त किया।