नवम्बर 28, 2024 8:01 पूर्वाह्न नवम्बर 28, 2024 8:01 पूर्वाह्न
2
55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन समारोह आज
55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आज संपन्न हो रहा है। आज इस समारोह के अंतिम दिन फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी एक सत्र को संबोधित करेंगे। सत्र का विषय है-- सिनेमा में रचनात्मक भविष्य के लिए युवाओं का सशक्तिकरण। बाद में, श्री सिप्पी मोहित सोनी के साथ उत्कृष्टता के लिए जुनून विषय पर रमेश सिप्पी के साथ बातचीत करेंगे। समारोह में आज, पहली बार निर्देशन करने वाले भारतीय निर्देशकों में से एक मनोहर के. की फिल्म मिक्का बन्नाडा हक्की को दिखाया जाएगा। समापन फिल्म ड्राई सीजन दो सिनेमाघरों में प्रदर्शि...