अगस्त 26, 2024 3:21 अपराह्न अगस्त 26, 2024 3:21 अपराह्न

views 4

श्री कृष्ण जन्माष्टमी: चंबा जिला की विश्वविख्यात मणिमहेश यात्रा आज से आधिकारिक रूप से आरम्भ

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मणिमहेश डल झील में छोटे न्हौण (स्नान) के साथ ही चंबा जिला की विश्वविख्यात मणिमहेश यात्रा आज से आधिकारिक रूप से आरम्भ हो गई। राधाष्टमी पर शाही स्नान के साथ 11 सितम्बर को इस यात्रा का समापन होगा। आज हजारों श्रद्धालुओं ने मणिमहेश डल झील में आस्था की डुबकी लगाई तथा कैलाश पर्वत के दर्शन किए। अब तक देश के विभिन्न राज्यों से करीब 50 हजार श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं तथा श्रद्धालुओं का निरंतर यहां आना जारी है। समुद्र तल से करीब 13 हजार 500 फुट की ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश डल झील तक...