अक्टूबर 30, 2025 7:18 अपराह्न अक्टूबर 30, 2025 7:18 अपराह्न

views 40

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आसियान और आठ संवाद साझेदार देशों के रक्षामंत्रियों की 12वीं बैठक में भाग लेने के लिये मलेशिया की दो दिन की यात्रा पर रवाना

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कुआलालम्पुर में आसियान और आठ संवाद साझेदार देशों के रक्षामंत्रियों की 12वीं बैठक में भाग लेने के लिये मलेशिया की दो दिन की यात्रा पर रवाना हो गये हैं। बैठक एक नवंबर को होगी। वे आसियान रक्षा मंत्री और साझेदार देशों की बैठक के 15 वर्ष पूरे होने और आगे की रणनीति के विषय पर फोरम को संबोधित करेंगे।   इस बैठक से अलग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आसियान-भारत रक्षामंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक को भी संबोधित करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक से भारत और आसियान देशों के बीच रक्ष...

सितम्बर 5, 2025 6:58 पूर्वाह्न सितम्बर 5, 2025 6:58 पूर्वाह्न

views 16

हॉकी एशिया कप चैंपियनशिप: सुपर फोर स्‍टेज में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया

राजगीर में हॉकी एशिया कप चैंपियनशिप के सुपर फोर स्‍टेज के मैच में कल भारत ने मलेशिया को चार-एक से हराया। भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने एक-एक गोल किये।   इस जीत के साथ, भारत चार अंकों के साथ सुपर फोर ग्रुप में शीर्ष पर है, जिसमें कोरिया, मलेशिया और चीन भी शामिल हैं।   सुपर फोर पूल स्‍टेज में भारत का अगला मुकाबला कल चीन से होगा।