जून 26, 2024 1:26 अपराह्न

views 30

ओम बिरला फिर से चुने गए लोकसभा अध्यक्ष, ध्वनिमत से निर्वाचित घोषित किया गया

भारतीय जनता पार्टी के ओम बिरला फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्हें ध्वनिमत से निर्वाचित घोषित किया गया। कांग्रेस ने इस पद के लिए के.सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया था। पार्टी ने अध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान मत विभाजन की मांग नहीं की।   अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, ओम बिरला को अध्यक्ष के आसन तक ले गए।   इससे पहले आज सुबह जब सदन की बैठक शुरू हुई तो प्रधानमंत्री श्री मोदी और राष्‍ट्रीय जनतांत्रि...

जून 25, 2024 2:20 अपराह्न

views 18

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर विपक्ष के रुख पर सवाल उठाया

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन के रुख पर सवाल उठाया है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए समर्थन देने को लेकर जिस तरह से उपाध्यक्ष के पद की शर्त लगाई है वह सही नहीं है। श्री पासवान ने कहा कि उन्हें याद नहीं आता कि आजादी के बाद कभी लोकसभा अध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इस पद के लिए चुनाव होता है तो भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध...

जून 21, 2024 12:18 अपराह्न

views 33

नई दिल्‍ली:  ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आयोजित योग सत्र का नेतृत्व किया

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्‍होंने योग की वैश्विक स्‍वीकार्यता का उल्लेख किया है।    श्री बिरला ने  कहा कि योग आसनों और अभ्यास से आगे बढ़कर है और समग्र मानव स्वास्थ्य की नींव तैयार करता है। योग सभी सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं से परे है। उन्होंने योग के कई फायदे गिनाते हुए कहा कि योग वह शक्ति है जो हमें तन और मन से मजबूत बनाती है।

जून 14, 2024 7:58 पूर्वाह्न

views 21

26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होगा। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और इसके बाद दोनों सदनों में उनके अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा। संसद सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।