जून 24, 2024 9:34 पूर्वाह्न जून 24, 2024 9:34 पूर्वाह्न

views 17

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के सत्र में नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज से शुरू होने वाले 18वीं लोकसभा के सत्र में संसद के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री रिजिजू ने कहा कि वे सदस्यों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्‍होंने सदन की कार्यवाही में सदस्यों से समन्वय की भी आशा व्यक्त की।

जून 24, 2024 9:03 पूर्वाह्न जून 24, 2024 9:03 पूर्वाह्न

views 13

आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, नवनिर्वाचित सदस्यों का होगा शपथ ग्रहण

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए वरिष्ठ भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्यसभा का सत्र गुरुवार से शुरू होगा। संसद सत्र अगले महीने की तीन तारीख को समाप्त होगा।