मार्च 6, 2025 8:43 पूर्वाह्न मार्च 6, 2025 8:43 पूर्वाह्न
37
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद की तीन में से दो सीटों पर जीत हासिल की
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद की तीन में से दो सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें करीमनगर-मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद की प्रतिष्ठित स्नातक सीट शामिल है। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार अंजी रेड्डी को दूसरे प्राथमिकता के मतों की गिनती के बाद 5,106 मतों से जीत मिली है। उन्हें कुल 98,637 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के नरेन्द्र रेड्डी को 93,531 मत प्राप्त हुए। विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी और प्रोग्रेसिव रिकगनाइज़्ड टीचर्स यूनियन-पीआरटी...