जुलाई 31, 2024 10:04 पूर्वाह्न जुलाई 31, 2024 10:04 पूर्वाह्न

views 18

तेलंगाना: सरकार ने विधानसभा में युवा भारत कौशल विश्वविद्यालय विधेयक-2024 का प्रस्ताव पेश किया   

  तेलंगाना सरकार ने विधानसभा में युवा भारत कौशल विश्वविद्यालय (सार्वजनिक-‍निजी साझेदारी) विधेयक-2024 का प्रस्ताव पेश किया है। विधायी कार्यमंत्री डी. श्रीधर बाबू ने यह विधेयक पेश किया। प्रस्‍तावित कौशल विश्वविद्यालय युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए निजी संगठनों के साथ सहयोग से स्थापित किए जाएंगे।