जून 28, 2024 12:47 अपराह्न
19
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को लक्षद्वीप से कोच्चि पहुंचाया
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने कल शाम गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को लक्षद्वीप से कोच्चि पहुंचाया। इनमें दो शिशु और दो महिलाएं हैं। नौसेना और तटरक्षक बल के दो विमानों को इन रोगियों को अगत्ती से कोच्चि लाने के लिए भेजा गया था। इन रोगियों को चिकित्सा उपचार के लिए कोच्चि के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।