जुलाई 13, 2025 7:17 अपराह्न जुलाई 13, 2025 7:17 अपराह्न

views 19

लद्दाख: भारतीय सेना ने करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बाइक रैली का किया आयोजन

लद्दाख में, भारतीय सेना ने आज करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कुंभथांग से रंधावा टॉप तक एक स्मारक बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली में कुल 50 बाइक सवारों ने भाग लिया। इसका लक्ष्‍य 1999 में ऑपरेशन विजय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना था। लद्दाख के चुनौतीपूर्ण भूभाग से गुजरते हुए, प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय सहनशक्ति, अनुशासन और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। यह रैली करगिल के वीरों की स्मृति में देश भर में आयोजित किए जा र...

सितम्बर 28, 2024 8:51 अपराह्न सितम्बर 28, 2024 8:51 अपराह्न

views 6

पहला लद्दाख पुलिस ताइक्‍वांडो टूर्नामेंट सम्‍पन्‍न

    लद्दाख में करगिल के बारू बैडमिन्‍टन हॉल में लद्दाख ताइक्‍वांडो एसोसियेशन के सहयोग से नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के अंतर्गत करगिल जिला पुलिस द्वारा आयोजित दो दिन का पहला लद्दाख पुलिस ताइक्‍वांडो टूर्नामेंट आज सम्‍पन्‍न हो गया। भारतीय खेल प्राधिकरण केन्‍द्र करगिल ने अधिक पदक हासिल कर समग्र विजेता ट्रॉफी जीतीं, जबकि ए आई टी ए करगिल पहला उपविजेता और शारगोले ताइक्‍वांडो क्‍लब दूसरा उपविजेता रहा। इस स्‍पर्धा में सभी आयु वर्ग के तेरह क्‍लबों और स्‍कूलों के 163 से अधिक एथलीटों ने भागीदारी की।

जून 16, 2024 8:22 पूर्वाह्न जून 16, 2024 8:22 पूर्वाह्न

views 6

लद्दाख: लोकप्रिय हेमिस त्से चू महोत्सव आज से हो रहा है शुरू , गुरु पद्मसंभव की जयंती पर आयोजित किया जाता है यह त्योहार  

लद्दाख में, लोकप्रिय हेमिस त्से चू महोत्सव आज से शुरु हो रहा है। यह त्योहार गुरु पद्मसंभव की जयंती पर आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर प्रार्थना की जाती है, मास्क डांस किए जाते हैं और भित्तिचित्र ठनका को प्रदर्शित किया जाता है। इस महोत्सव को देखने बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग लद्दाख पहुंचते हैं।