जुलाई 13, 2025 7:17 अपराह्न जुलाई 13, 2025 7:17 अपराह्न
19
लद्दाख: भारतीय सेना ने करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बाइक रैली का किया आयोजन
लद्दाख में, भारतीय सेना ने आज करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कुंभथांग से रंधावा टॉप तक एक स्मारक बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली में कुल 50 बाइक सवारों ने भाग लिया। इसका लक्ष्य 1999 में ऑपरेशन विजय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना था। लद्दाख के चुनौतीपूर्ण भूभाग से गुजरते हुए, प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय सहनशक्ति, अनुशासन और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। यह रैली करगिल के वीरों की स्मृति में देश भर में आयोजित किए जा र...