अगस्त 6, 2024 10:39 पूर्वाह्न

views 30

तेलंगाना: कृष्णा नदी पर नागार्जुन सागर परियोजना के 16 द्वार खोले गए, एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया

  तेलंगाना में कृष्णा नदी पर नागार्जुन सागर परियोजना में जल भरने के बाद कल इसके 16 द्वार खोल दिए गए, जिनसे एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस परियोजना में रात आठ बजे तक तीन लाख 16 हजार क्यूसेक पानी जमा हो गया था। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले सुबह इसके 6 द्वार खोले लेकिन जल की यथा स्थिति बरकरार रहने पर अधिक पानी छोड़ने के लिए 10 और द्वार खोल दिए गए। इसके अतिरिक्त, आठ हजार क्यूसेक पानी नागार्जुन सागर की दाहिनी ओर की नहर में और पांच हजार क्यूसेक जल बायीं तरफ की नहर में छोड़ा गया। ...