जुलाई 30, 2024 10:27 पूर्वाह्न जुलाई 30, 2024 10:27 पूर्वाह्न

views 124

अंग्रेजी चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला पैरा तैराक बनीं जिया राय

जिया राय अंग्रेजी चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला पैरा तैराक बन गई हैं। 16 वर्षीय दिव्यांग जिया ने 28 से 29 जुलाई के बीच इंग्लैंड के एबॉट्स क्लिफ से फ्रांस के पॉइंट डे ला कोर्टे-ड्यून तक 34 किमी की दूरी 17 घंटे 25 मिनट में तय की। दिव्यांग होने के बावजूद जिया एक अंतरराष्ट्रीय ओपन वॉटर पैरा तैराक हैं और ओपन वॉटर तैराकी का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है।   तैराकी में जिया की कई उपलब्धियां हैं, जिनमें पाक खाड़ी को पार करना भी शामिल है। जिया राय ने कई अंतरराष्...