सितम्बर 8, 2025 9:04 अपराह्न

views 22

इस्रायल: यरुशलम में गोलीबारी में छ: लोगों की मौत

इस्राइल के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की सुबह यरुशलम के एक बस स्‍टॉप पर हुई गोलीबारी में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई अन्‍य घायल हो गए।   उत्तरी यरुशलम के व्यस्त चौराहे, रामोट जंक्शन पर दो फलिस्‍तीनी बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। यह लगभग एक वर्ष में शहर में हुआ सबसे घातक हमला है।   इस्राइल की पुलिस ने कहा कि हमलावर वाहन से आए और बस स्‍टॉप पर खड़े लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक सुरक्षा अधिकारी और नागरिकों द्वारा जवाबी गोलीबारी के बाद दोनों संदिग्धों को घटनास्थल पर ही गोली मार दी ...