नवम्बर 15, 2025 2:13 अपराह्न नवम्बर 15, 2025 2:13 अपराह्न
20
जमैका: भारतीय समुदाय ने पैरिश में तूफान मेलिसा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में सहायता की
जमैका के किंग्स्टन में भारतीय समुदाय ने सेंट एलिजाबेथ पैरिश में तूफान मेलिसा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में सहायता की। किंग्स्टन ने भारतीय उच्चायोग ने तत्काल राहत के लिए 32 लाख डॉलर से अधिक की राशि जुटाने और सेंट एलिजाबेथ, वेस्टमोरलैंड और ब्लैक रिवर के प्रभावित परिवारों के लिए 550 केयर पैकेज, स्टोव, कपड़े, बैग और स्वच्छता किट वितरित करने के लिए भारतीय समुदाय की सराहना की। भारत राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रयासों में जमैका के साथ एकजुटता में खड़ा है। उच्चायोग ने कहा कि भारतीय समुदाय की करु...