अक्टूबर 10, 2025 11:39 पूर्वाह्न अक्टूबर 10, 2025 11:39 पूर्वाह्न

views 37

इस्राइल की संसद के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने डोनल्‍उ ट्रम्प को संसद में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया

इस्राइल की संसद के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्‍उ ट्रम्प को अपने देश की संसद- नेसेट में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया है। उन्‍होंने अपने पत्र में कहा है कि इस्राइल के लोग श्री ट्रम्प को आधुनिक इतिहास में यहूदी राष्ट्र का सबसे बड़ा मित्र और सहयोगी मानते हैं।   श्री ओहाना ने कहा है कि श्री ट्रम्प के नेतृत्व और दूरदर्शिता ने न केवल हमास द्वारा अपहृत सभी इस्रइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने वाले समझौते में योगदान दिया है, बल्कि मध्य पूर्व के लगभग सभी देशों द्वारा स्वीकार ...